पंजाब – भूपेंदर सिंह राजू
पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त करवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में पाक प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (के जेड एफ) आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्यों का एनकाउंटर किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुए हैं।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के बोल
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि पीलीभीत के थाना पूरनपुर के अधिकार क्षेत्र में पीलीभीत और पंजाब की संयुक्त पुलिस टीमों के बीच मुठभेड़ हुई है। उन्होंने बताया कि यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल है। मॉड्यूल के तीन सदस्य गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।