स्वारघाट, सुभाष चंदेल
स्वारघाट कुंडलू के पास एक पिकअप खाई में गिरी जिससे एक व्यक्ति की मौत और एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यह हादसा आज जिला बिलासपुर की सीमा के नजदीक विधानसभा हलका नालागढ़ जिला सोलन में घटित हुआ। जब एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह दुर्घटना कुंडलू के पास पढ़ते पानी मोड़ पर घटी। गाड़ी का नंबर एचपी 67 33 09 है। यह गाड़ी चंडीगढ़ से भुंतर के लिए प्याज लेकर जा रहा था। जिसमें 2 लोग सवार थे। ड्राइवर नैना देवी जिला बिलासपुर का रहने वाला है।
जिसका नाम रोहित कुमार है और उम्र 24 साल है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जो दूसरा साथी था वह भी नैना देवी बिलासपुर का रहने वाला था, जोकि घायल हो गया है। उसका नाम नीरज कुमार है और उम्र 21 वर्ष है। जिसको अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।