खाई में गिरी पंजाब से लौट रहे शिमला के श्रद्धालुओं की बस, 27 घायल, मुख्यमंत्री ने जाना कुशलक्षेम

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं से भरी एक निजी गुड़िया बस नम्होल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शुक्रवार तड़के करीब 2 बजे हुआ, जब बस पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर शिमला लौट रही थी।

इस बस में कुल 36 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 26 से 27 लोग घायल हो गए, जबकि 7 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि नम्होल के समीप एक मोड़ पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्यों के साथ-साथ दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं एम्स अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों से मुलाकात की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों से उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम सुक्खू ने कहा कि सभी घायलों का बेहतर इलाज चल रहा है और अब कोई भी खतरे में नहीं है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

फिलहाल, दुर्घटना के पीछे संभावित कारण चालक की लापरवाही और अंधेरे में दृश्यता की कमी मानी जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...