धर्मशाला, राजीव जसवाल
धर्मशाला चैतड़ू के मनेड पंचायत के वार्ड नंबर 3 में लोगो की आवाज हिम खबर ने प्रमुखता से उठाई थी।
इसके बाद आज जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल सभी अधिकारियों के साथ मोके पर पहुंचे औऱ लोगों की समस्याओं का समाधान किया।
आपको बता दें कि 12 जुलाई को हुई त्रासदी के बाद से कोई भी इस गांव में मौका देखने नहीं पहुंचा था, जिसके बाद बीते 20 जुलाई 2021को हिम खबर की टीम मोके पर पहुंची।
गांव के लोगों की समस्याओं की जानकारी सरकार औऱ प्रशासन तक पहुंचाई जिसके बाद आज डीसी कांगड़ा मोके पर पहुंचे, लोगों की मांग थी कि खड्ड के रुख को बदला जाए ताकि उनके घरों को नुकसान से बचाया जा सके।