हटगड़ स्कूल ने अपने नाम किया ऑल राउंडर वेस्ट का ख़िताब
रिवालसर – अजय सूर्या
बल्ह खंड की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्रों की खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह उप मंडल अधिकारी बल्ह विशाल शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रिंसिपल भाग सिंह ने शाल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर के किया।
इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए गए जिसमें में भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर दूसरे स्थान पर रहा। सामूहिक गायन में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेर चौक प्रथम व रिवालसर स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
वोकल में प्रथम किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल व दूसरे स्थान पर रिवालसर स्कूल रहा। शास्त्रीय संगीत,संस्कृत श्लोक , संस्कृत गितिका वन एक्ट प्ले व बालीवाल में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेर चौक प्रथम स्थान पर रहा। कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्यांजी प्रथम व द्वितीय स्थान पर राजगढ़ रहा,खो खो में प्रथम हटगढ व दूसरे स्थान पर गलमा स्कूल रहा।
योगा में प्रथम गुरूकोठ व सिध्याणी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा बैडमिंटन में बग्गी स्कूल प्रथम व पैडी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा शतरंज में आदित्य शर्मा प्रथम (त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर) अभय कुमार दूसरे (हटगढ) सुनील कुमार तीसरे स्थान (हटगढ) सुनील चौथे स्थान व आदित्य (रजवाड़ी) पांचवें स्थान पर रहा। जबकि आल राउंड बैस्ट में हटगढ स्कूल अव्वल रहा।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया व वहीं अन्य खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने की बात कही।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नायब तहसीलदार उप तहसील रिवालसर संजीव प्रभाकर, कुलदीप ठाकुर, नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्षा सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।