कौशल प्रतियोगिता के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन

--Advertisement--

धर्मशाला, 16 मार्च,राजीव जस्वाल –

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रदेश के युवाओं को लिए कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 31 मार्च तक कौशल विकास निगम की वेबसाईट  www.hpkvn.in पर आवेदन कर सकते है।

यह जानकारी देते हुए कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 विभिन्न कौशल श्रेणियों के लिए आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी की जन्म तिथि 1 जनवरी, 1999 अथवा उनके पश्चात की होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि विजेता की घोषणा क्षेत्रवार की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 5 हजार जबकि तृतीय स्थान हासिल करने वाले को दो हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास निगम के हेल्पलाईन नंबर 01772623383 पर अथवा निगम की वेबसाईट पर संपर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...