कोविड-19 के संक्रमण से निजात पाने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा तयार की गयी वैक्सीन का पहला चरण देशभर में कल से होगा शुरू :

--Advertisement--

Image

धर्मशाला, राजीव जसवाल

कोविड-19 के संक्रमण को बचाने के लिये वैज्ञानिकों द्वारा इज़ाद की गई वैक्सीन का पहला चरण देशभर में कल से शुरू होने जा रहा है।

कांगड़ा जिला ने भी इसके लिये तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं, बाकायदा आज इसके लिये जिलाधीश राकेश प्रजापति ने जिला की कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक भी की और तैयारियों को लेकर चर्चा भी की।

इस मौके पर कांगड़ा के CMO डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता समेत दूसरे विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, बैठक में फ़ैसला लिया गया कि कल यानी शनिवार से शुरू होने वाले पहले चरण में कांगड़ा में वैक्सीनेशन के लिये चार केंद्र बनाये जाएंगे, जिनमें TMC कांगड़ा, पालमपुर, ज्वाली और शाहपुर को शरीक किया गया है।

पहले चरण में इन चारों केंद्रों में सौ-सौ लोगों को वैक्सीन का लाभ पहुंचाया जायेगा, उसके बाद यही अभियान 21 फरवरी तक चलेगा जिसमें साढ़े 6 हज़ार के करीब लोग लाभान्वित होंगे तो वहीं 31 मार्च तक करीब 28 हज़ार फ्रंट लाइन वॉरियर्स और हैल्थ वर्कर को इसका लाभ पहुंचाया जायेगा।

वहीं बैठक में ये भी तय किया गया कि हर लाभार्थी को वैक्सीन 28 दिन के अंतराल में लगेगी और उसे इस दौरान ख़ुद को स्वास्थ्य सम्बन्धी तय मानकों का विशेष ख़्याल रखना होगा ताकि उसे इस बीच कोरोना संक्रमण का सामना न करना पड़े।

जब वैक्सीन की समय अवधि पूरी होगी तो उसके 14 दिन बाद उसे अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखना पड़ेगा ताकिवैक्सीन की समय अवधि सम्पूर्ण हो जाने के बाद उसके शरीर के अंदर कोरोना से लड़ने सम्बन्धी मारक क्षमता यानी एंटी बॉडी पूर्णतः विकसित हो सके।

इस दौरान जिलाधीश राकेश प्रजापति ने बताया कि इस प्रक्रिया में लोग स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं, वहीं उन्होंने कहा कि जो भी लोग इन चरणों में वैक्सीन का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवानी होगी उसके बाद ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान CMO कांगड़ा ने भी लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी तय मानकों का ख़ास ख़्याल रखने की अपील की वहीं शिमला से चार जिलों के लिये धर्मशाला में पहुंची वैक्सीन की गाड़ियों को भी धर्मशाला से ऊना, चम्बा, कांगड़ा और हमीरपुर के लिये रवाना कर दिया गया, ताकि वक़्त पर इन जगहों में ये गाड़ियां पहुंच कर सहूलियत के लिये वक़्त रहते उपलब्ध हो सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...