कोविड-19 के संक्रमण से निजात पाने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा तयार की गयी वैक्सीन का पहला चरण देशभर में कल से होगा शुरू :

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जसवाल

कोविड-19 के संक्रमण को बचाने के लिये वैज्ञानिकों द्वारा इज़ाद की गई वैक्सीन का पहला चरण देशभर में कल से शुरू होने जा रहा है।

कांगड़ा जिला ने भी इसके लिये तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं, बाकायदा आज इसके लिये जिलाधीश राकेश प्रजापति ने जिला की कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक भी की और तैयारियों को लेकर चर्चा भी की।

इस मौके पर कांगड़ा के CMO डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता समेत दूसरे विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, बैठक में फ़ैसला लिया गया कि कल यानी शनिवार से शुरू होने वाले पहले चरण में कांगड़ा में वैक्सीनेशन के लिये चार केंद्र बनाये जाएंगे, जिनमें TMC कांगड़ा, पालमपुर, ज्वाली और शाहपुर को शरीक किया गया है।

पहले चरण में इन चारों केंद्रों में सौ-सौ लोगों को वैक्सीन का लाभ पहुंचाया जायेगा, उसके बाद यही अभियान 21 फरवरी तक चलेगा जिसमें साढ़े 6 हज़ार के करीब लोग लाभान्वित होंगे तो वहीं 31 मार्च तक करीब 28 हज़ार फ्रंट लाइन वॉरियर्स और हैल्थ वर्कर को इसका लाभ पहुंचाया जायेगा।

वहीं बैठक में ये भी तय किया गया कि हर लाभार्थी को वैक्सीन 28 दिन के अंतराल में लगेगी और उसे इस दौरान ख़ुद को स्वास्थ्य सम्बन्धी तय मानकों का विशेष ख़्याल रखना होगा ताकि उसे इस बीच कोरोना संक्रमण का सामना न करना पड़े।

जब वैक्सीन की समय अवधि पूरी होगी तो उसके 14 दिन बाद उसे अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखना पड़ेगा ताकिवैक्सीन की समय अवधि सम्पूर्ण हो जाने के बाद उसके शरीर के अंदर कोरोना से लड़ने सम्बन्धी मारक क्षमता यानी एंटी बॉडी पूर्णतः विकसित हो सके।

इस दौरान जिलाधीश राकेश प्रजापति ने बताया कि इस प्रक्रिया में लोग स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं, वहीं उन्होंने कहा कि जो भी लोग इन चरणों में वैक्सीन का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवानी होगी उसके बाद ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान CMO कांगड़ा ने भी लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी तय मानकों का ख़ास ख़्याल रखने की अपील की वहीं शिमला से चार जिलों के लिये धर्मशाला में पहुंची वैक्सीन की गाड़ियों को भी धर्मशाला से ऊना, चम्बा, कांगड़ा और हमीरपुर के लिये रवाना कर दिया गया, ताकि वक़्त पर इन जगहों में ये गाड़ियां पहुंच कर सहूलियत के लिये वक़्त रहते उपलब्ध हो सके।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...