नई दिल्ली/, अतुल उनियाल
कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर एशिया कप को स्थगित करना पड़ा | जून 2021 मे श्रीलंका मे होने वाला यह आयोजन कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया |
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि मौजूदा हालात के मद्देनज़र एशिया कप का आयोजन नहीं करवाया जा सकता है. श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा, “मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल जून में होने वाले टूर्नामेंट को कराना संभव नहीं है.”
इस टूर्नामेंट को सितंबर 2020 में होना था जिसे कोरोना के कारण बाद में जून 2021 में कराने का फैसला किया गया था. हालांकि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए इस टूर्नामेंट पर फिर असर पड़ा है. उम्मीद की जा रही है कि इसे अब अगले साल कराया जाएगा. इस पर अभी तक एशिया क्रिकेट परिषद का कोई आधिकारिक बयान नही आया है|
सितंबर 2020 मे इस आयोजन को पाकिस्तान मे होना था पर भारतीय टीम का वहां जाना संभव नही था इस लिऐ इसकी मेजबानी श्रीलंका को मिल गई थी |