कोरोना संक्रमित पांच मजदूरों को सुलभ शौचालय में कर दिया आइसोलेट

--Advertisement--

चम्बा, भूषण गुरुंग

जिला चंबा के उपमंडल पांगी में पांच मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ये मजदूर एक ठेकेदार के थे जिन्हें विभिन्न कार्यो के लिए घाटी में लाया गया है। 20 मजदूरों के कोरोना टेस्ट किए गए थे जिनमें से 15 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ठेकेदार ने पॉजिटिव आए मजदूरों को बस स्टैंड के पास सुलभ शौचालय में आइसोलेट कर दिया।

मामले ने तूल पकड़ा तो ठेकेदार ने बाद में इन मजदूरों को अपने घर में शिफ्ट कर दिया। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि हालात इतने खराब तो नहीं है कि मजदूरों को सुलभ शौचालय में आइसोलेट करना पड़ा। यह सुलभ शौचालय बस अड्डे के समीप है जहां पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है।

उधर, बस अड्डा प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि जिन मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्हें बस अड्डे में ही रखा गया है। बस रूट फिर से शुरू हो गए हैं। चालक व परिचालकों ने पांगी के तमाम रूटों पर हर दिन जाना है। ऐसे में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि ये मजदूर आपस में मिल रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है। ठेकेदार के पांच लोगों के पॉजिटिव आने की जानकारी के साथ यह भी पता चला था कि उनको सुलभ शौचालय में रखा है। इसकी छानबीन करने के निर्देश एसडीएम को दिए गए थे लेकिन एसडीएम के सुलभ शौचालय पहुंचने पर वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। मामले की जांच की जाएगी। -सुखदेव ¨सह राणा, आवासीय आयुक्त पांगी।

मेरी लेबर में कुल 20 मजदूर हैं, उनमें से कोरोना संक्रमित हुए पांच मजदूरों को मैंने अपने घर में आइसोलेट किया है। जबकि जिन 15 मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, उन्हें बस अड्डा भवन निर्माण स्थल पर अलग कमरों में रखा गया है। ये मजदूर भवन निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। इनके पांगी पहुंचने पर मैंने खुद इनका कोरोना टेस्ट करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से आह्वान किया था। –राजेंद्र ठाकुर, ठेकेदार।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...