नालागढ़ 28 जून 2021, सुभाष चंदेल
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे से बचाव के दृष्टिगत उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर नालागढ़ उपमंडल में कोरोना टीकाकरण अभियान के सुदृढ़ीकरण तथा सुधार प्रक्रिया बारे में विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम नालागढ़ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की रोकथाम तथा भविष्य की संभावित चुनौतियां से निपटने के लिए टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में गुणात्मक सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि टीकाकरण के अलावा कोविड-19 से संबंधित जांच तथा संक्रमित व्यक्तियों का तुरंत उपचार आरंभ करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में ट्रक तथा अन्य वाहन चालकों के टीकाकरण तथा कोविड-19 से संबंधित जांच के लिए विशेष प्रयास किए जाएं ताकि जरूरी सेवाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए अभी से प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने इलाका निवासियों से अपील की कि वे अपने रोजमर्रा जीवन में न केवल स्वयं कोरोना महामारी से बचाव के अनुकूल व्यवहार अपनाएं बल्कि अपने बच्चों को भी इसके लिए शिक्षक व प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इलाका निवासी महामारी की रोकथाम के विषय में समय-समय पर सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।