नगरोटा बगवां, जस्वाल
कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की चपेट में आये उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) श्री शशी पाल नेगी पूरी तरह से स्वस्थ होने के उपरांत आज सुबह जब अपने कार्यलय पहुंचे तो तहसीलदार कुलताज सिंह की अगुवाई में कार्यलय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने फूलों व तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी !
गौरतलब है की पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना के खिलाफ जंग में उमण्डल नगरोटा बगवां की कमान संभाल रहे श्री शशि पाल नेगी लोगों तक हर सम्भव सहायता पहुँचा रहे हैं वह स्वयं संक्रमित होने के बाद भी घर से ही इस महामारी के खिलाफ जंग के लिए प्रशाशनिक अमले का मार्गदर्शन करने के साथ साथ संक्रमित लोगों से भी सम्वाद स्थापित करते रहे ताकि किसी को कोई समस्या न आये !
कार्यलय पहुंचने पर उन्होंने चिरपरिचित अंदाज़ में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का हाल चाल जाना और उनके द्वारा किये गए स्वागत के लिए धन्यबाद किया! उन्होंने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर के भयंकर परिणाम देखने को मिले हैं अतः इस महामारी ने पूरे विश्व को झकजोर कर रख दिया है उन्होंने समाज मे सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से इस बीमारी के गभीर परिणामों से बचा जा सकता है जिसके लिए हमे सरकार द्वारा सुझये गए नियमों का पालन करना चाहिये ताकि हम अपने आप सहित समाज और देश को सुरक्षित रख सकें