व्यूरो रिपोर्ट
पठानकोट-जोगिंद्रनगर कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पर कोपड़ लाहड़ में शुक्रवार सुबह रेल इंजन पटरी से उतर गया है। जिससे ट्रेक बंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3:45 पपरोला से पठानकोट के लिए ट्रेन रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन कोपड़ लाहड़ स्टेशन के पास पहुंचे तो वहां पर अचानक इंजन का एक पहिया ट्रेक से नीचे उतर गया। गनीमत रही कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। पैसेजर ट्रेन होने की बावजूद कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
स्टेशन अधीक्षक पठानकोट अश्वनी शर्मा ने बताया कि इस संबंध में उन्हें अभी सूचना प्राप्त हुई है। उनके स्टाफ ने इंजन ट्रेक से उतरने के बारे में बताया है। रिलीफ टीम भेजी जा रही है। इंजन उतरने से चार रूट प्रभावित हुए हैं। अभी दो ट्रेनों जोगिंद्रनगर व पपरोला में खड़ी हैं, जबकि दो ट्रेनें पठानकोट में हैं।
जिस इंजन ट्रेक पर दोबारा लाया जाए और फंसी ट्रेन निकलेगी, अभी पठानकोट-जोगिंद्रगर ट्रेक बहाल होगा। जब तक ट्रेक बहाल नहीं होता, तब तक लोगों एवं रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए भी सहयोग करें।