कोटला -स्वयंम
राजकीय वरिष्ठ पाठशाला कोटला में दिव्यांग बच्चों का चिकित्सा मूल्यांकन शिविर ज़िला समग्र शिक्षा डाइट काँगड़ा स्थित धर्मशाला के तत्वाधान में वीरवार को आयोजित किया जा रहा है। इसमें दिव्यांग बच्चों को कौन सी Aid या उपकरण चाहिए, डॉक्टर सूचित करेंगे तथा डाइट की ओर से उपलव्ध करवाई जाएगी।
सुनने की मशीन तो कल ही दे दी जाएगी। बाकी उपकरण मंगवाये जाएंगे। ये कैम्प केवल 18 वर्ष के बच्चों के लिए है। बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इस कैम्प में डाइट काँगड़ा के जिला समन्वयक डॉ जोगिन्द्र सिंह तथा अजय आचार्य भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर डॉक्टर जोगिंदर सिंह ने कहा कि अपने आस पास के दिव्यांग बच्चों को कोटला में पहुंचाने का कष्ट करें ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।