लेखक – राजीव डोगरा
(भाषा अध्यापक), गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा, पता-गांव जनयानकड़, पिन कोड -176038, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, 9876777233, rajivdogra1@gmail.com
कोई फर्क नहीं।
मैं कब हारा, मैं कब जीता, मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
कौन अपना, कौन पराया, मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
मैं क्यों रोया, मैं क्यों हंसा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
कौन मेरा, कौन तेरा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
क्या खोया, क्या पाया, मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
मौलिकता प्रमाण पत्र
मेरे द्वारा भेजी रचना मौलिक तथा स्वयं रचित जो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं है।