मंडी – अजय सूर्या
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंड़ित ने मण्डी सदर विधायक अनिल शर्मा पर पलटवार करते हुए उन पर बड़ा जुबानी हमला किया है! एन के पंड़ित ने बीजेपी के विधायक अनिल शर्मा पर ताबड़ तोड़ हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर और कांग्रेस कि तेज तर्रार नेत्री चम्पा ठाकुर पर बेतुके बयान देने से बाज आये !
पंड़ित ने कहा कि मण्डी सदर कि जनता अच्छी तरह जानती है कि पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंत्री रहते हुए मण्डी ही नहीं हिमाचल प्रदेश में कितने सराहनीय काम किये है और आज पिता कौल सिंह ठाकुर के बताये हुए रास्ते में चम्पा ठाकुर रात दिन मण्डी सदर में विकास कार्य करवाकर विकास कि नई गाथा लिख रही है !
बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने मण्डी सदर बीजेपी विधायक अनिल शर्मा पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए उनको सलाह दी है कि वो मण्डी सदर कि जनता को गुमराह ना करें मण्डी सदर कि जनता पूर्व मन्त्री कौल सिंह ठाकुर – चम्पा ठाकुर के करवाये गए कार्यों को ना भूलते हुए वोट करके बर्तमान बीजेपी विधायक को पूर्व विधायक बना कर ही दम लेगी अब मण्डी कि जनता आया राम गया राम दल बदलू नेताओं कि गुमराह करने वाली राजनीति से तंग आ चुकी है !
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने राजनीतिक चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो बीजेपी विधायक अनिल शर्मा खुद दबी जुबान में मान चुके है कि सुक्खू सरकार ही मण्डी का विकास खुल कर करवा रही है !
एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए एन के पंड़ित ने कहा कि अब विधायक अनिल शर्मा को अचानक दिखा कि पूर्व मन्त्री महेंद्र सिंह ठाकुर मण्डी सदर का विकास करवाने में बड़ा रोड़ा थे उस टाइम अनिल शर्मा क्यों नहीं बोले जब पूर्व मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ साये कि तरह चलते थे !
एन के पंड़ित ने कहा कि अगर विधायक अनिल शर्मा कि बीजेपी सरकार और पूर्व मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर से नहीं बनती तो इसमें कांग्रेस पार्टी कौल सिंह ठाकुर और चम्पा ठाकुर का क्या कसूर है। पंड़ित ने विधायक को इतिहास में ना जा कर वर्तमान में आने कि सलाह देते हुए कहा कि चम्पा ठाकुर अब मण्डी सदर कि विधायक होगी ये निश्चित है।