चम्बा – भूषण गुरुंग
तेलका कॉलेज का अपना भवन न होने से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह कॉलेज वर्ष 2017 से केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला तेलका (सालवां) के पांच कमरों में चल रहा है।
वर्तमान में कॉलेज में 110 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। तीन कमरों में से एक में कॉलेज कार्यालय और दो कमरों में कक्षाएं चल रही हैं। दो कमरे प्राइमरी स्कूल प्रबंधन ने वापस ले लिए हैं। विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं।
कॉलेज विद्यार्थियों ने केंद्रीय मुख्य अध्यापक सालवां को ज्ञापन सौंपकर चेताया कि तीन दिन के भीतर उनके कमरे खाली नहीं किए तो विद्यालय परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
मनीष, मीनाक्षी शर्मा, मुस्कान, ज्याेति, पायल शर्मा, राहुल कुमार, अभिषेक जरयाल और अभय वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को लंबे समय से खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते विद्यार्थियों को परेशानियां हो रही हैं।
विद्यालय प्रबंधन को कॉलेज भवन के कमरों को वापस दे देना चाहिए। महाविद्यालय का अपना भवन न होने से विद्यार्थियों समेत अभिभावकों में भी विवि प्रशासन और सरकार के प्रति रोष है।
अभिभावकों ने कहा कि आठ पंचायतों के केंद्र बिंदु तेलका कॉलेज में शिक्षा हासिल करने के लिए ग्राम पंचायत भजौतरा, सालवां, मौड़ा, करवाल, सियूला, लिग्गा और बाड़का से विद्यार्थी विशेषकर क्षेत्र की छात्राएं पहुंचती हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग कार्यवाहक उपनिदेशक ज्ञान चंद के बोल
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक ज्ञान चंद ने बताया कि मामला संज्ञान में लाया गया है। विद्यालय ने एक कमरा महाविद्यालय को दिया था, वहां स्टोर चल रहा है तो उसे खाली करवा दिया जाएगा।
सीएचसी सतीश कुमार के बोल
उधर, सीएचसी सतीश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की ओर से उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है। इस बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।