बिलासपुर – सुभाष चंदेल
1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय जलतरंग नौकायान मेन्यू शिविर 2023 के पांचवें दिन सभी 60 एनसीसी कैडेट्स सुबह 7 बजे शारीरिक व्यायाम और योगा के उपरांत अपने प्रशिक्षकों और लाइफ जैकेट्स के साथ गोविंदसागर झील में तीन सेलिंग बोट, दो रेस्क्यू बोट और एक सेफ्टी बोट्स लेकर रायपुर मैदान, जिला ऊना के लिए नौकायान करते हुए रवाना हुए।
नकराणा में गोविंदसगर के तट पर सभी कैडेट्स ने अपना दोपहर का भोजन ग्रहण किया। बिलासपुर लुहनु मैदान से रायपुर मैदान, जिला ऊना तक कैडेट्स नौकायान करते हुए लगभग 80 किलोमीटर तक का सफर तय किया।
कैडेट्स के साथ नौकायन से रायपुर पहुंचे कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डॉक्टर देवसीश गूहा ने बताया कि 60 कैडेट्स जिसमें 36 लड़के और 24 लड़कियां अभियान में शामिल हैं। सभी कैडेट्स ने नौकायन में जोश दिखाया है।
इस अभियान में कैडेट्स अगले तीन दिनों तक रायपुर मैदान के आसपास नौकायन करेंगे। कमान अधिकारी ने बताया कि यह कैडेट्स विभिन्न सामाजिक क्रिया कलापों जैसे स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और ड्रग के बारे में जागरूकता और इसके दुरुपयोग व रोकथाम आदि का विभिन्न स्थानों पर रुकते हुए प्रचार करते हुए जाएंगे और स्थानीय लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस नौका अभियान का उद्देश्य नौकायान की विभिन्न रुकावटों में अपनाई जाने वाली नेवल शब्दावली, गहरे पानी के सुरक्षा उपायों आदि से अवगत करवाने के साथ-साथ विकट परिस्थितियों का आत्मविश्वास के साथ सामना करना एवं आपसी सहयोग पैदा करना भी है।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान एएनओ सब लेफ्टिनेंट डॉ सुरेश कुमार जमवाल, मुख्य अनुदेशक भरत भूषण, पीओ अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विक्रम, ओम प्रकाश, बी डी दास, जीसीआई अंकिता, एएनओ केवल सिंह, सीटीओ अब्दुल मजीद, नर्सिंग ऑफिसर अमित कुमार, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर अमित ठाकुर व नौ सेना यूनिट एनसीसी बिलासपुर के अन्य सदस्य मौजूद रहे।