कैडेटस के लिए आयरनमैन और आयरनलेडी प्रतियोगिता का आयोजन
हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
1 एच पी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की ओर से एनआईटी हमीरपुर में सीनियर डिविजन/विंग का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 192 के नवें दिन की शुरुआत एनसीसी कैडेटों द्वारा कठोर शारीरिक प्रशिक्षण और योग के साथ हुई।
कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबासीश गुहा ने बताया कि रविवार देर शाम तक कैडेटस के लिए आयरनमैन और आयरनलेडी प्रतियोगिता का आयोजन चलता रहा। आयरन मैन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए 100 मीटर स्प्रिंट, 30 पुश अप, 30 स्क्वैट्स, 30 सिट अप, 20 स्पैटास, 30 फ्रंट रोल, 8 किमी दौड़ के साथ 8 किमी साइकिलिंग का लक्ष्य था।
जबकि आयरन लेडी प्रतियोगिता के लिए 100 मीटर स्प्रिंट, 20 पुश अप, 20 स्क्वैट्स, 20 सिट अप, 10 स्पैटास, 20 फ्रंट रोल, 4 किमी दौड़, 4 किमी साइकिलिंग का लक्ष्य था। इस प्रतियोगिता में हर सिंडिकेट से दो जेडी (लड़के) और दो एसडी (लड़कीयां) यानी कुल 24 कैडेट्स ने छः सिंडिकेटस की तरफ से भाग लिया।
जिसमें कैडेट आशीष को आयरनमैन के खिताब से नवाजा गया। कैडेट आशीष ने 63 मिनट 20 सेकंड में अपने लक्ष्य को पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया और कैडेट मनीष कुमार ने इसी लक्ष्य को 64 मिनट में पूरा कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
जबकि कैडेट सविता ने अपने लक्ष्य को 36 मिनट 42 सेकंड में प्रथम स्थान हासिल कर आयरनलेडी का खिताब अपने नाम किया और कैडेट शिल्पा ठाकुर ने इसी लक्ष्य को 43 मिनट में पूरा कर द्वितीय स्थान पर रही। इसके
अलावा बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल छः सिंडिकेट्स ने भाग लिया। जिसमें दिल्ली सिंडिकेट ने प्रथम और मैसूर सिंडिकेट ने द्वितीय स्थान हासिल किया। साथ ही केस स्टडी प्रतियोगिता में दिल्ली सिंडिकेट ने प्रथम और कोलकाता सिंडिकेट ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबासीश गुहा ने बताया कि कैंप की अंतिम संध्या को प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी निदेशक एनआईटी हमीरपुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों को पुरस्कार वितरण वितरित करेंगे।