कक्षा 10वीं और 12वीं CBSE बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम
चम्बा – भूषण गुरुंग
केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी चमेरा-2 ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए सत्र 2024–25 की सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 100% परिणाम प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कक्षा 10वीं में कुल 33 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। आयुष ने 92.7% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनिकर्णिका बिजलवान ने 90.2% अंक लेकर द्वितीय स्थान, जबकि सूर्यांश चौहान व हर्षिता ने 89.0% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं में 20 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी ने सफलता प्राप्त की, जिससे विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 100% रहा।
आशीमा शेख ने 87.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेहान सलारिया ने 85.6% अंक लाकर द्वितीय स्थान, तथा हितेश कुमार ने 85% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री हरजीत राज ने इस अवसर पर सभी छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी और उनके समर्पण व मेहनत की सराहना की। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लगातार परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
यह उत्कृष्ट परिणाम विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है, जिसने के.वी. एन.एच.पी.सी. चमेरा-दो को क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बना दिया है।