हमीरपुर – अनिल कल्पेश
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ने कहा कि करीब 45 किलोमीटर लंबी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन 4000 करोड़ रुपये में तैयार होगी। केंद्र 75 व राज्य 25 फीसदी खर्च वहन करेगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि हमीरपुर तक रेल लाइन पहुंचे, इसके लिए उन्होंने वर्ष 2015 में केंद्र सरकार के सामने इस परियोजना की मांग रखी थी।
साल 2016 में रेलवे मंत्रालय ने इस लाइन का प्रारंभिक सर्वे करवाया। इस परियोजना के निर्माण में जो भी तकनीकी दिक्कतें आ रहीं थी, उन्हें सुलझा लिया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली आए थे, तब रेल मंत्री व उन्होंने इस पर लंबी चर्चा की। पहले यह प्रोजेक्ट 6000 करोड़ का था।
चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि आखिरी के 10 किलोमीटर कम करने व एक पुल और सुरंग न बनाने से इसकी लागत 2000 करोड़ कम होकर 4000 करोड़ रह जाएगी।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही हिमाचल प्रदेश एक और रेल परियोजना से लाभान्वित होगा।