कोटला – स्वयंम
जिला कांगड़ा पेंशनर संघ का जिला स्तरीय चुनाव संघ के प्रधान पीएस राणा की अध्यक्षता में कोटला के सामुदायिक भवन में सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व कार्यकारिणी ने त्यागपत्र दिया और चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
प्रधान पद के लिए ब्लॉक नगरोटा सूरियां के प्रधान गुरदेव सिंह भारती ने कृष्ण स्वरूप शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया तथा श्रुति पाल शर्मा ने उसका अनुमोदन किया । इस प्रकार कोई दूसरा नाम न आने पर कृष्ण स्वरूप शर्मा को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। और वित्त सचिव पद के लिए भी सहमति बनाई गई जिसमें रतन चंद कौंडल को वित्त सचिव चुना गया।गुरुदेव सिंह भारती तथा श्रुति पाल शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान का पद देकर बैठक समाप्त हुई।
इस मौके पर पूर्व प्रधान पीएस राणा को भावभीनी विदाई देते हुए संघ ने शाल ,टोपी पहनाकर उनको सम्मानित किया। संघ ने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा किया और मेंबरशिप 200 रुपए की गई।
इस मौके पर सुभाषना भारती ,जी एस बेदी, कोटला ब्लॉक प्रधान सुशील शर्मा, सुभाष मतलोटिया, रमेश शर्मा ,निर्मल राणा, गुरुदेव सिंह, मनोहर लाल ,पूजा सिंह, फौजा सिंह, प्रेम भारद्वाज ,महेंद्र लाल वर्मा आदि मौजूद थे।