कृषि मंत्री चौधरी चंन्द्र कुमार ने दुराना तथा नढ़ोली में सुनी जनसमस्याएं

--Advertisement--

ज्वाली – शिबू ठाकुर

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाना कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य है।

ये विचार कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज बुधवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत दुराना व नढ़ोली पंचायतों में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए।

कृषि मंत्री ने उन्हें विधायक चुनने तथा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी से लेकर आज तक हुई तरक्की और खुशहाली का मुख्य श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांवों के विकास और यहां के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर विकास की नई इबारत लिखी है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देवभूमि होने के साथ वीरों और शूरवीरों की धरती है। यहां के वीरों का देश की रक्षा और सुरक्षा में विशेष योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी अपने देशभक्तों तथा सैनिकों के प्रति हमेशा आदर-सम्मान की भावना रखती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता को जो 10 गारंटियां दी है। उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया है। जबकि पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए शीघ्र प्रदान करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।

इसके अतिरिक्त बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए सब कमेटी गठित कर दी गई तथा विभागों में रिक्त पड़े पदों की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है। ताकि बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया आरम्भ हो सके।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय को लाभकारी बनाने के लिए किसानों को संसाधन और व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन व्यवसायों से जोड़ कर ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेतीबाड़ी में रसायनिक खादों तथा कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से मुक्ति दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है।

पशुपालन मंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या से आज किसानों के साथ-साथ अन्य लोग भी परेशान हैं। लेकिन यह समस्या समाज द्धारा खुद उत्पन्न की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की कृषि तथा पशुपालन एक दूसरे के पूरक हैं तथा बिना पशुधन प्राकृतिक खेती की परिकल्पना नही की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौवंश के पालन और उत्तम खेती के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है, लेकिन इनके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी समाज की भी उतनी ही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को पशुपालन व्यवसाय की ओर आकर्षित करने तथा आय को बढ़ाने के लिये गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदने का निर्णय लिया है।

प्रो0 चंद्र कुमार ने कहा कि कृषि व्यवसाय को लाभप्रद बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और पारम्परिक ज्ञान के मिश्रण की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को ‘चलो गांव की ओर’ का नारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक खेत खलिहान में जाकर किसानों की समस्याओं को जानकर उनका हल ढूंढे ।

उन्होंने कृषि अधिकारियों से कहा कि वे प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिये अधिक से अधिक लोगों को जागरूक व प्रेरित करें।

उन्होंने अधिकारियों से कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने का आह्वान किया, ताकि किसानों को कृषि तकनीकों बारे सही व उपयोगी जानकारी घर-द्वार के पास मिल सके।

उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां की अधिकतर नई सड़कों के निर्माण को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

कृषि मंत्री ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल की समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाने के साथ सभी जलापूर्ति स्कीमों का निरीक्षण करने व बंद पड़े हैंडपम्प तथा ट्यूबवेल को शीघ्र क्रियाशील बनाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की सड़कों के बेहतर रखरखाब तथा शीघ्र उन्हें ठीक करने के भी निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।

ये रहे मौजूद

एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह,बीडीओ विनय चौहान, क उपमंडलीय भू-सरंक्षण अधिकारी राकेश पटियाल,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भूषण, तहसील कल्याण अधिकारी विपुल कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवी पठानिया, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष वशीर मोहम्मद, राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, नढ़ोली के बीडीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार,पंचायत की प्रधान वीना देवी, दुराना पंचायत के उपप्रधान साधु राम, कांग्रेस नेता मनु शर्मा, लक्की, वकील सिंह,चुनी लाल, करनैल सिंह, वरिन्द्र कौशल, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...