कुल्लू से बिलासपुर डिपो के तबादले के बाद डयूटी ज्वाइन न करने पर परिचालक निलंबित

--Advertisement--

बिलासपुर, 27 फरवरी – सुभाष चंदेल

हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो बिलासपुर के प्रबंधन ने सोमवार को एक परिचालक को निलंबित किया है। परिचालक का तबादला कुल्लू डिपो से बिलासपुर एचआरटीसी डिपो के लिए हुआ था। तबादले के बाद डयूटी न ज्वाइन करने पर निलंबित किए जाने का यह एचआरटीसी में प्रदेश भर का पहला मामला है।

परिचालक विनय कुमार का तबादला आदेश 25 अगस्त 2023 को कुल्लू डिपो से बिलासपुर डिपो के लिए हुआ था। इन आदेशों के बाद से ही विनय कुमार ने डयूटी ज्वाइन नहीं की थी, तब से लेकर अब तक विनय कुमार डयूटी से गैर हाजिर ही चले हुए थे।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी तबादलों के बाद ज्वाइनिंग न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के फरमान जारी किए हैं। जहां चालकों और परिचालकों की कमी है वहीं डयूटी से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारी प्रबंधन की परेशानी और बढ़ा देते हैं। विनय कुमार अभी कम उम्र का है और इस कोताही की उसे बहुत बड़ी पेनल्टी लगने वाली है।

निलंबित परिचालक को एक साल में मिलने वाले लाभों को डिपो प्रबंधन ने रोक दिया है, इससे उसकी पदोन्नति पर भी असर पड़ेगा। परिचालक को इस कोताही के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक का नुकसान होने की आशंका है। परिचालक को जल्द ही चार्जशीट किया जाएगा।

आरएम विवेक लखनपाल के बोल

हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो बिलासपुर के आरएम विवेक लखनपाल ने बताया कि विनय कुमार को तबादले के बाद बिलासपुर में ज्वाइनिंग देनी थी, लेकिन 25 अगस्त 2023 के बाद परिचालक ने कुल्लू डिपो से रिलीव होने के बाद भी बिलासपुर डिपो में ज्वाइनिंग नहीं दी तबसे लेकर अब तक उक्त गैर हाजिर चला हुआ था। इस कारण परिचालक को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। अब जल्द ही उसे चार्जशीट किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...