कुल्लू – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को मौहल विश्राम गृह में लोगों से उनकी जनसमस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाषा विभाग में लंबे समय से रिक्त पदों का मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी बताया कि उनका यह दौरा अचानक तय हुआ, और वे अपने सहयोगी रहे प्रोफेसर शशिकांत के पिताजी के देहांत पर शोक व्यक्त करने के लिए आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुल्लू में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वह फिर से दौरा करेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपायुक्त तोरुल रवीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

