कुल्लू के हाथीथान में 8.55 ग्राम हैरोइन बरामद, चम्बा का युवक गिरफ्तार, आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी भड़ोगा सलूणी चम्बा के रूप में हुई है।
चम्बा – भूषण गूरूंग
पुलिस ने हाथीथान में पंचायत घर के पास एक युवक को 8.55 ग्राम नशीले पदार्थ हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार यह युवक टैक्सी नंबर वाली कार में बैठा था। इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की। शक होने पर जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 8.55 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले गई है। आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी भड़ोगा सलूणी चम्बा के रूप में हुई है।
जिस कार में आरोपी बैठा हुआ था उस कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी साक्षी वर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।