कुलदीप सिंह राठौर 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के साथ कोविड़ को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक समीक्षा बैठक करेगें

--Advertisement--
शिमला, जसपाल ठाकुर.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर कल 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वर्चुअल माध्य्म से कोविड़ को लेकर एक समीक्षा बैठक करेगें।इस बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी के योगदान और लोगों को सहयोग और सहत्यार्थ बारे चर्चा और रणनीति पर आपसी विचार विमर्श किया जाएगा।इसी के साथ पार्टी अध्यक्ष  जिलाध्यक्षों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।
कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने आज यहां बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस बहुत चिंतित है।उन्होंने कहा कि पिछले साल भी प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने लोगों की सहत्यार्थ उल्लेखनीय योगदान दिया था और वह इस साल भी काँग्रेस पार्टी इसमें कोई कमी नही रहने देगी।
कांग्रेस को आम लोगों के स्वाथ्य की चिंता है और इसी के चलते कांग्रेस पार्टी अपने सामर्थ्य से जितना भी सम्भव हो रहा है उसे कर रही है।उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल होने के नाते कांग्रेस अपने सामाजिक दायित्व से भी कभी पीछे नही हटी है और न हटेगी।उन्होंने लोगों से इस महामारी के प्रति पूरी तरह सजग रहने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें इस बीमारी के खात्मे के लिए इसके सभी सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।
हिमराल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला व कांगड़ा में  कोविड़ कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है।उन्होंने बताया कि शिमला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में डॉक्टर दलीप सिंह,नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य की देख रेख में वालंटियर्स रामिन्दर फोन नम्बर 9418100036,वेद प्रकाश शर्मा 9418010004, मुकल गुप्ता 9218005555,श्रीमती ऊषा मेहता राठौर 7807666777, शशि बहल 8219718267 व किरण धान्टा 9459245592 को प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के परम देव शर्मा,मनीषा मेहता,मान सिंह ठाकुर व भगत राम कोविड़ हेल्पलाइन 0177 2805522 व 0177 2660169 पर किसी भी सहत्यार्थ व सूचना के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इसी तरह कांगड़ा कंट्रोल रूम डॉ.राजेश शर्मा की देखरेख में डॉक्टर आदित्य 9736059190,डॉ.शाहील डोगरा 9805377031,डॉ.आस्था 7018705704 इंदिरा उप्पल 9882801180 व रंजना सचन वालंटियर्स से कोरोना से संबंधित किसी भी आपदा सुरक्षा व सहयोग के लिए उनके नाम के आगे दर्शाए गए दूरभाष पर सम्पर्क कर सकतें है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...