कुलदीप कुमार बने ज्वाली एनजीओ के प्रधान!
ज्वाली – अनिल छांगू
ज्वाली दिनांक 12-07-2023 को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज्वाली के चुनाव राजिंदर मन्हास की अध्यक्षता और चुनाव प्रभारी अंकुर शर्मा की देखरेख में लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह ज्वाली में संम्पन्न हुए।
इस अबसर पर अलग अलग विभागों के लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें सर्व सम्मति से पशु पालन विभाग के कुलदीप कुमार को प्रधान, रेवेन्यू विभाग के अनिल शर्मा को महासचिव, अजय पाँवरा कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल देव मन्हास, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, देविंदर पठानिया सह सचिव अजय कुमार, फिरोज खान, सुशील कुमार डोगरा को चुना गया।
जिला संयोजक राजिंदर मन्हास ने सभी चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी हर कर्मचारी को साथ लेकर चलेगा ।
उन्होंने कहा की कर्मचारियों की बहुत सी मांगे अभी अधूरी हैं। जिस पर काम किया जाना बाकी है। जिसके लिए हर सम्भब प्रयास किया जाएगा।
इस अबसर पर डॉक्टर विकास नंदा, उपाध्यक्ष एनपीएसईए , संजीव खट्टा , अनिल कुमार, राम लाल, जीवन कुमार के साथ सभी विभागों के साथी चुनाव में शामिल रहें।