महिंद्र सिंह/बग्गा-कुठेड़:
आज कुठेड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से कुठेड़ के सरकारी स्कूल में 18 प्लस लोगों के लिए टीकाकरण का शुभारंभ हो गया । टीकाकरण के लिए 100 लोगों ने ऐप और वेबसाइट पर पंजीकरण किया था, जबकि टीकाकरण केंद्र में 96 लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंचे ।
इस टीकाकरण के उपरांत चलवाड़ा के श्री संजीव कुमार कौशल पत्नी शारदा देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ को कोविड-19 पेशेंट मेडिसिन किट दान दी, इस मौके पर डॉक्टर दिव्यानि के साथ हस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा ।