बग्गा/कुठेड़ – महिन्द्र सिंह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ का परिणाम बड़ा उत्कृष्ट रहा। जिसमें पाठशाला के 6 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमें वंशिका ने 700 में से 657 अंक लेकर ahपहला स्थान , जानवी ने 651 अंक लेकर दूसरा और वंशिका में 642 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य उज्जवल सिंह ने बताया कि कुल 29 परीक्षार्थियों में से 24 बच्चे उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि पाठशाला का परिणाम 82% रहा इस सफलता पर प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को उनके बढ़िया प्रदर्शन पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। और अध्यापकों को भी इसके लिए शुभकामनाएं दी।