पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू
देश के लिए छोटी उम्र में अपनी शहादत देने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवम सुखदेव को देश भुला नही सकता और इन्ही सुरबीरो के शहीदी दिसव के उपलक्ष में आज लदपालवां टोल बैरियल पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से श्रद्धांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और देश को आज़ादी की राह पर आगे बढ़ाने वाले इन जांबाजों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस सबन्धी जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के अंदर से अंग्रेजो को बाहर निकालने के लिए शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवम सुखदेव द्वारा हंसकर अपनी कुर्बानी दी गई थी और आज भी देश के अंदर कुछ काले अंग्रेज किसानी ओर किसान को दबाने में लगे हुए है ओर इसी के चलते 300 के करीब किसान अपनी शहादत दे चुके लेकिन देश की केंद्र सरकार के कान पर जु तक नही रेंग रही। इस मौके उन्होंने केंद्र सरकार को दो टूक बोलते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापिस नही लिया जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा।