व्यूरो रिपोर्ट
जिला सिरमौर स्थित पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा थाना के अंतर्गत काॅलेज से घर लौट रही युवती से सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आस-पास मौजूद लोगों के दखल के बाद आरोपी ने हड़बड़ाहट में अपनी कार में भागने की कोशिश की, लेकिन कार दीवार से टकरा गई। इसमें आरोपी के सिर पर चोट लगी है। 18 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिनेश ने रास्ते में उसे घेरा और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसके साथ एक ओर लड़का भी मौजूद था।
युवती के मुताबिक इससे पहले भी आरोपी ने उससे मारपीट व छेडछाड़ की थी। बार-बार काॅलेज में आकर भी परेशान करता है। काॅलेज जाने के दौरान कार (HR 29 AC-6768) लगाकर उसका रास्ता भी रोकता है। इसके बाद युवती पांवटा थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने भी युवती का मेडिकल करवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि एक लड़का उसका पीछा करता था और उसे परेशान करता था। आज उस लड़के ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के आपातकालीन सेवा में तैनात डॉ राघव ने बताया कि पुलिस द्वारा एक युवती को मेडिकल के लिए लाया गया था जिसने बताया कि एक लड़के ने उसके साथ मारपीट की है। मेडिकल की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।
उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा-341, 354डी व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।