छोटी माली अजय गोली के नाम, दंगल में जम्मू, पंजाब और हिमाचल के नामी पहलवानों ने दिखाया दमखम
चम्बा – भूषण गुरुंग
उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत तलाई भित मैदान में लखदाता छिंज मेला कमेटी की ओर से दंगल मेले का आयोजन किया गया। दंगल मेले में पंचायत प्रधान चमन लाल ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि उपप्रधान मंजीत ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस दंगल मेले में जम्मू, पंजाब व हिमाचल के नामी पहलवानों ने पहुंचकर अपना दमखम दिखाया। छिंज मेले के दौरान हुए रोचक मुकाबलों में बड़ी माली भटवां पठानकोट के काला पहलवान के नाम रही, जबकि हिमाचल पुलिस के सैम उपविजेता रहे। छोटी माली अजय गोली के नाम रही, जबकि कालू पठानकोट उपविजेता रहे।
मुख्यातिथि चमन ने अपने संबोधन में कहा कि छिंज मेले व त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इसे संजोए रखने में मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग व भाईचारे की भावना का विकास होता है।
इस दौरान कमेटी के प्रधान कुलदीप सिंह और संयोजक रंजीत ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वहीं मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मेला कमेटी के पदाधिकारियों में कांशी राम, भीमसेन, रमेश चंद, रिंकू शर्मा, सोमदा, कुलदीप, अमर सिंह व केवल मौजूद रहे।