नवग्रह वाटिका बरवाड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग, करवाया अनुष्ठान
देहरा। शीतल शर्मा
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने अपने धर्मशाला कार्यक्रम से पहले नवग्रह वाटिका बरवाड़ा में अपने द्वारा लगाए गए शमी के पौधे को देखा व उसके उपरांत शिव मंदिर में दर्शन कर हवन अनुष्ठान भी किया। यह उनका निजी दौरा था। देहरा की ग्राम पंचायत शिवनाथ के बरवाड़ा में यह अक्सर आते रहते है।
इस मौके पर माँ कामाख्या देवी आसाम गोहाटी के दीक्षार्थी अजय शर्मा ने यह अनुष्ठान करवाया। इस कार्यक्रम की ख़बर पत्रकारों को भी लगी। पत्रकारों से बात करते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि वह शनि महाराज के मंदिर नवग्रह वाटिका बरवाड़ा में अक्सर दर्शनों के लिए आते रहते हैं। आज वह परिवार सहित आए है।
उन्होंने कहा कि आज परिवार सहित पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है सभी लोग स्वस्थ रहे। वहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के बीच मार्किट में इसका असर पड़ता है। वहीं जयराम सरकार लोगों को सरकारी राशन डिपुओं में सस्ता राशन मुहैया करवा रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राशन की कालाबाजारी की शिकायतें भी आ रही है ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।