कार हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम; भतीजे को एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे चारों

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से शोक का माहौल है। भतीजे को एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे चारों व्यक्तियों की कार हादसे में मौत हो गई है। इस घटना के बाद से इनके गांव में मातम पसरा हुआ है।

शनिवार सुबह करीब पांच बजे होशियारपुर-दसूहा मुख्य सड़क पर दुसड़का के समीप कार और पंजाब रोडवेज बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

कार नंबर एचपी-72-6869 में सवार 45 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र हरनाम सिंह, 46 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र देसराज, 38 वर्षीय ब्रिज कुमार पुत्र महिंद्र कुमार और 45 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र गुरपाल सिंह सभी निवासी गांव चलेट दौलतपुर, ऊना की हादसे में मौत हो गई है। चलेट गांव में मातम पसरा हुआ है।

चारों मृतक एक ही परिवार से संबंधित थे व अपने भतीजे 24 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह को विदेश जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान अड्डा दुसड़का के पास दसूहा से होशियारपुर की ओर जा रही पंजाब रोडवेज की बस से उनकी कार की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि तीन लड़के के चाचा और एक फूफा था। हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित कुमार गंभीर हालत में होशियारपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। एसएसपी होशियारपुर ने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सिविल अस्पताल भेजे जा रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related