कुल्लू – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एचआरटीसी के ड्राइवर के साथ कार चालक ने मारपीट की। इस मामले की एक वीडियो भी सामने आई है। अब पुलिस ने चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से चालकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, चार मार्च का यह वीडियो है, जो कि छह मार्च को काफी ज्यादा वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर किया गया। पीड़ित चालक विद्या सागर मंडी के कोटली का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस पास को लेकर यह सारी घटना पेश आई और दोनों ही चालक गाड़ियों को आगे पीछे ना करने को लेकर अड़े रहे. बाद में यह बहबाजी हाथापाई में बदल गई और मारपीट की गई।
कुल्लू डिपो की यह बस कनौण रूट पर जा रही थी और इस दौरान जिले के सैंज में एचआरटीसी चालक और निजी वाहन चालक में पास को लेकर तनातना हो गई। अब सैंज पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।