कार के खाई में गिरते ही लगी आग, सेना के जवान ने वाहन से कूदकर बचाई जान

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई।

गनीमत रही कि कार सवार युवक ने पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। यदि कार चालक वाहन सहित खाई में गिर जाता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। कार चालक युवक सैनिक है।

लडभड़ोल क्षेत्र की रोपड़ी पंचायत के लकेहड़ में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

लोग पहले सहम गए कि कार में कोई शख्‍स भी होगा व उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन कार चालक ने हो‍शियारी बरतते हुए ऊपर ही गाड़ी से छलांग लगा दी थी।

काेलंग से ऐहजू जा रहा था कार सवार

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण कर हादसे के कारणों पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा ऐहजू बसाई सड़क पर हुआ है। यह काेलंग से ऐहजू जा रहा था। अभिषेक सेना में कार्यरत है व कलेहड़ू का निवासी है।

घायल सैनिक जोगेंद्रनगर अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है। सैनिक इन दिनों घर पर छुट्टी आया है। एचपी 29ए 9562 नंबर कार दुर्घटनाग्रस्‍त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...