हमीरपुर, व्यूरो
जिला हमीरपुर के भोटा में मैड के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बुुजुर्ग रूप लाल बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहे थे कि शिमला की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने बजुर्ग और दो अन्य लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में बुजुर्ग रूप लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को भोटा पीएचसी ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई सुरू कर दी है।