हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना बैजनाथ के तहत मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान ऋषि पुत्र संजय कुमार निवासी बंडियां, तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टैक्सी चालक सवारी को छोड़ कर चौबीन से बैजनाथ की तरफ आ रहा था। तभी सड़क पर अचानक 17 वर्षीय युवक के आ जाने से यह हादसा हो गया। टैक्सी की टक्कर से युवक गंभीर घायल हो गया।
जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बैजनाथ लाया गया, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नाबालिग की मौत के बाद कुछ समय तक सिविल अस्पताल बैजनाथ में परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा भी किया व इस मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
मृतक के पिता यहां महाकाल में दुकान करते हैं और वह पूर्व में बंडियां ग्राम पंचायत के प्रधान भी रह चुके हैं। युवक की मौत से परिवार में मात्तम छा गया। माता और पिता समेत समस्त परिवार सदमे में है।
डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल के बोल
उधर, बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व चालक से पूछताछ की गई है। कार चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है व बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।