मंडी – अजय सूर्या
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मझवाड में सदर -1 खंड स्तर के छह जोन की पाठशालाओं की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता में कंटीडी, पडल, न्यू कालोनी, पुरानी मंडी, पंडोह, मझवाड जोन की 17 पाठशालाओं के छात्र भाग ले रहें हैं।
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर चंपा ठाकुर ने मार्च पास्ट में सलामी दी और खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी खो-खो, बालीबाल, बैडमिंटन, शतरंज व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होगी।
इस दौरान चंपा ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग यानि कि भाजपा सदर विधायक अनिल शर्मा कहते हैं, हारे नकारे नेता मुख्यतिथि बन रहे है। उन्होंने कहा कि हम हारे हैं लेकिन नकारे नहीं है। मैं लगातार लोगों के काम कर रही हु जिसके गवाह खुद लोग हैं।
उन्होंने कहा कि वो मुख्य अतिथि बनकर आते हैं तो वे अपनी विधायक निधि पैसे क्यों नहीं बांटते उन्होंने कहा कि जनता के बीच जा कर विधायक गलत बयानबाजी न करे बल्कि लोगों के काम करें।
वहीं उन्होंने इस मौके उपस्थित अध्यापको व लोगों से आग्रह किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाए क्योंकि सरकार इन स्कूलों में बेहतर आयाम स्थापित कर रही है वहीं चंपा ठाकुर ने इस प्रतियोगिता के लिए 5100 नगद राशि भी स्कूल प्रबंधक कमेटी को सौंपी।