ज्वाली – अनिल छांगू
कांता कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चलवाड़ा में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके प्रशिक्षकों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सत्र 2021-2023 में सिमरन राणा 85% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर विशाखा 82.7% तथा तृतीय स्थान पर नैनिका 82.5% अंक हासिल किए ।
प्रशिक्षकों की इस उपलब्धि पर कांता कॉलेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह व ठाकुर शुभकर सिंह तथा कॉलेज प्राचार्या डॉ॰ सुरभि अग्रवाल व शिक्षकों ने बधाई दी।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ॰ सुरभि अग्रवाल ने इसी प्रकार मेहनत करके जीवन में उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही सभी शिक्षकों को बधाई का पात्र बताया। जिनकी दृढ़ लगन व मेहनत से छात्रों ने बी॰ एड॰ में शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। साथ ही कॉलेज प्राचार्या ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।