मंडी, 04 फरवरी – अजय सूर्या
केंद्र की मोदी सरकार को अडानी के बहाने कांग्रेस ने घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने देश की संपत्ति को चंद मित्रों को लुटाने के गंभीर आरोप भाजपा सरकार पर लगाए है।
यह माना जा रहा है कि इतिहास में पहली बार हजारों करोड़ों रूपया एलआईसी तथा एसबीआई का डूब जाने पर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के सवालों में घिर चुकी है।
9 वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष कांग्रेस द्वारा बार-बार देश की संपत्तियों को अपने करीबी मित्रों अडानी जैसे चंद मित्रों को लुटाने का गंभीर आरोप लगाती रही हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा है।
देश के हर राज्यों के कांग्रेस कमेटियों को एक पत्र जारी कर 6 फरवरी, 2023 को एलआईसी तथा एसबीआई कार्यालय के सामने राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
शनिवार को मंडी के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ने बताया कि केंद्र के आह्वान पर हिमाचल में भी जिला स्तर पर एलआईसी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालयों के बाहर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने देश में ऐसे बड़े निवेशकों को मजबूरन अडानी समूह में रुपया इन्वेस्ट करने के आरोप भी लगाए हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ने अंदेशा जताया कि यदि एलआईसी और एसबीआई बंद हो गए तो इससे करोड़ों लोगों को नुकसान होगा और उसे बचाने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है।