कांग्रेस नेता चन्द्र कुमार पुत्र मोह में फंसकर ले रहे फैसला – रवि कुमार।कहा चंद्र कुमार व नीरज भारती डुबो रहे कांग्रेस की लुटिया

--Advertisement--

जवाली, (व्युरो):

जवाली कांग्रेस में पूर्व बीडीसी चेयरमैन अनीता मल्होत्रा के बाद अब पूर्व पार्षद रवि कुमार ने गुटबाजी की चिंगारी को हवा दी है। जवाली कांग्रेस की गुटबाजी लगातार बढ़ती जा रही है तथा अगर गुटबाजी इसी तर्ज पर चलती रही तो आने वाले समय में कांग्रेस की जीत की राह आसान नहीं है।

पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार पुत्रमोह में फंस गए हैं तथा हर फैसला पुत्रमोह में ही लेते हैं। यह बात नगर पंचायत जवाली के पूर्व पार्षद ने गुरुवार को जवाली में प्रेसवार्ता के दौरान कही। रवि कुमार ने कहा कि नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं 8 से मुझे कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन कांग्रेस ने ही जबरन मुझे हरवाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार को आठवीं पास लोग ही चला रहे हैं तथा जब तक उक्त लोग उनके साथ हैं व पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार पुत्रमोह में फंसे हुए हैं तब तक कांग्रेस का भला नहीं हो सकता।

रवि कुमार ने कहा कि चौधरी चंद्र कुमार व उनके बेटे नीरज भारती कांग्रेस की लुटिया को डुबोने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार हर निर्णय पुत्रमोह में ही लेते हैं तथा इसका खामियाजा गत विस चुनाव में चौधरी चंद्र कुमार को भुगतना पड़ा था तथा आगे भी आने वाले विस चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसपार्टी ज्यों तो जनता को अनुशासन में रहने की नसीहत देती है लेकिन जवाली में बाप-बेटा अनुशासन को भूल चुके हैं। न तो बाप में कोई अनुशासन है और न ही नीरज भारती अनुशासन को जानते हैं।

उन्होंने कहा कि नीरज भारती को विधायक बना कर जवाली की जनता ने भूल की थी जिसको अब जनता जान चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज ऐसे व्यक्ति को नगर पंचायत का चेयरमैन बनाया गया है जिसकी एजुकेशन जीरो है। रवि कुमार ने कहा कि जवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। रवि कुमार ने कहा कि अगर चौधरी चन्द्र कुमार व उनके बेटे नीरज भारती का इतना ही बर्चस्व है तो चेयरमैन व वाइस चेयरमैन निर्विरोध क्यों नहीं बनवा पाए। उन्होंने कहा कि आने वाले विस चुनाव में इसका जबाब कांग्रेस को दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...