कांगड़ा- राजीव जसवाल
कांगड़ा सेवियर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय पंचायत तथा गग्गल व्यापार मंडल के सहयोग से किया गया।
यह जानकारी देते हुए कांगड़ा सेवियर्स के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, मनीष रेहरिया तथा पवन गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में कांगड़ा के उपमंडल अधिकारी अरुण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए !
उन्होंने कांगड़ा सेवियर को उनके द्वारा किया जा रहे रक्तदान के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी! रक्तदान शिविर में 51 यूनिट इकट्ठे किए गए!
जिसमें कि गगल पंचायत की प्रधान रेनू पठानिया, उपप्रधान भुवनेश चड्ढा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कोहली ,पूर्व प्रधान रविंद्र बाबा द्वारा सहयोग किया गया!
कैंप में विशेष रूप से ज्ञान ज्योति कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपनी सेवाएं देकर भाग लिया!
वीरेंद्र चौधरी ने डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विकास तथा उनकी टीम का सहयोग के लिए धन्यवाद किया!