पालमपुर, 08 फरवरी – नवीन शर्मा
विधानसभा क्षेत्र में जयसिंहपुर से वीरवार को लापता हुई लघु बचत एजेंट महिला के मामले में नया मोड़ आया है। जयसिंहपुर के दर्जन भर लोगों ने आरोप लगाया है कि नीलम नाम की यह महिला उनसे पोस्ट आफिस में जमा करने के लिए RD इक्कठी करती थी, लेकिन आगे पोस्ट आफिस में जमा नहीं करती थी और न ही पासबुक उन्हें देती थी।
लोगों का आरोप था कि यह महिला उनके लाखों रुपए हड़प कर गायब होने का ढोंग रच रही है। आज इकट्ठा हुए लोग पुलिस थाना लंबागांव भी शिकायत करने गए, लेकिन उस महिला के पति ने सब को भरोसा दिलाया की जिसके जितने भी पैसे जमा नहीं हुए हैं वो सबकी पाई पाई लौटा दी जाएगी। महिला के पति ने कई लोगों को उनकी पासबुक वापिस कर दी है।