कांगड़ा में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए, निजी अस्पतालाें से सरकार ने मांगे 50 बिस्तर

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समय राज्य में 16 हजार से अधिक संक्रमित हैं। चिंता की बात ये है कि कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों की संख्या बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला राज्य का सबसे बड़ा जिला है और यहां पर संक्रमण भी अधिक है। इस तरह की स्थिति को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां के निजी अस्पताल सिटी, अपोलो, बालाजी व विवेकानंद अस्पतालों में मौजूद बिस्तरों की क्षमता का 50 फीसद कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए लिया जाएगा।

इस संबंध में वहां के निजी अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया गया है। इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला में पपरोला स्थित राज्य स्तरीय आयुर्वेदिक कॉलेज में 200 बिस्तरों की सुविधा तैयार की जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को दो करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। परौर स्थित राधा स्वामी स्तसंग में 200 बिस्तर लगाए जाएंगे, जबकि इस परिसर की 1000 बिस्तर लगाने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को सांय शिमला जिला में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई थी। इंदिरा गांधी अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक के नौ मंजिला भवन की प्रत्येक मंजिल पर 50 बिस्तरों की सुविधा तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त छोटा शिमला स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में 50 बिस्तर उपलब्ध है।

वैक्सीन की स्थिति
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक आयु के लोगों में 1665781 को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसकी तुलना में राज्य को केंद्र सरकार से 1919710 वैक्सीन प्राप्त हुई। इस समय राज्य के पास 255610 वैक्सीन डोज मौजूद है।

7 दिन में चाहिए 5 लाख वैक्सीन
उन्होंने कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन डोज देने के लिए हर हफ्ते 5 लाख वैक्सीन डोज की आवश्यकता रहेगी। इस आयु वर्ग में करीब 32 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...