कांगड़ा- राजीव जसवाल
कांगड़ा शहर से कुछ ही दूर बाईपास सड़क के पास एक सिलेंडर से भरा हुआ पंजाब के नंबर का बड़ा ट्रक नियंत्रण खोकर सड़क के दूसरी ओर गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बहुत भारी नुकसान नहीं हुआ।
इस घटना के साथ ही बिजली के 2 खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए और शहर में कुछ देर के लिए बिजली बाधित रही। बिजली विभाग के उपमंडल नंबर 1 के सहायक अभियंता संजीव रात्रा ने बताया कि जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर तुरंत लाइनमैन को भेजा।
जिन्होंने उक्त लाइन को अलग कर बाकी शहर की बिजली बहाल कर दी और आज इस दोनों खंभों को बिजली की तारो के साथ सही करके फिर से स्थापित करने का कार्य करेंगे।