कांगड़ा – राजीव जसबाल
आज कांगड़ा चैस क्लब द्वारा रैपिड चैस चैंपियनशिप कांगड़ा में तीन वर्गों में करवाई गई जिसमें कि ओपन वर्ग और अंडर 15 बॉयज और गर्ल्स में करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में कुल 50 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कि कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो नेशनल लेवल पर चैस चैंपियनशिप खेल चुके हैं।
चैस चैंपियनशिप का शुभारंभ कांगड़ा के एसडीएम नवीन तंवर भारतीय प्रशासनिक सेवा ने किया। जिन्होंने सबसे पहले बच्चों को यहां पर प्रतियोगिता में खेलने के लिए बधाई दी और इस दिमाग के खेल को आगे बढ़ाने के लिए बताया।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह पर समाजसेवी श्याम वर्मा पहुंचे। जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान पर अमनदीप रहे दितीय स्थान पर हर्षित मेहरा रहे तृतीय स्थान पर राजेश शर्मा रहे ।
अंडर 15 वर्ग में अर्शिया चौधरी प्रथम अहाना गुप्ता द्वितीय और तन्वी तीसरे स्थान पर रहे अंडर 15 वॉइस में आदवीक शर्मा प्रथम रुद्राश शर्मा द्वितीय, और ऋषभ तीसरे स्थान पर रहे ।
गर्ल्स केटेगरी में मानया प्रथम स्थान पर रही कसक द्वितीय स्थान पर रही और संस्कृति रतन तृतीय स्थान पर है मुख्य अतिथि श्याम वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को इस दिमागी खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और साथ में जिंदगी की हर राह में निडर होकर चलने के लिए कहा ।
इस उपलक्ष पर कांगड़ा चैस क्लब के प्रधान संजय शर्मा सचिव दीपक चुघ, रोचन गुप्ता, सुभाष चौधरी, विपन मेहरा, अजय जम्वाल अतुल चौधरी,धीरज शर्मा और मुख्य आर्बिटर प्रवीन शास्त्री कुलवंत राणा जी उपस्थित रहे।