आयुष्मान संग अति गरीब-जरूरतमंदों को मिलती रहेगी सुविधा
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
जिला कांगड़ा निजी डॉक्टर एसोसिएशन ने एक अहम बैठक में निजी अस्पतालों में पेंडिंग बिल को लेकर हिमकेयर के तहत इंलाज सुविधा पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है। निजी डाक्टर ऐसोसिएशन की ओर से बैठक में गरीबों और जरूरतमंदों को छोडक़र जिला कांगड़ा के सभी निजी अस्पतालों में हिमकेयर सुविधा को एक फरवरी से बंद करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को भी 31 मार्च तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे कि सरकार 31 मार्च तक सभी शेष धनराशि हस्तांतरित कर सकें। जिला कांगड़ा के निजी अस्पतालों का करोड़ों रुपए का बकाया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार हिमकेयर योजना के तहत पेनल्ड निजी अस्पतालों के साथ किए गए एमओयू को बनाए रखने में विफल रही है। जिसके तहत सरकार को इन अस्पतालों को 45 दिनों के भीतर भुगतान करना तय किया गया था।
अब समय पर प्रदेश सरकार की ओर से हिमकेयर की पेमेंट न होने से निजी अस्पताल अपने फार्मा विक्रेताओं को समय पर भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जिससे गंभीर संकट पैदा हो गया है, क्योंकि उनमें से अधिकांश एकल विशेष अस्पताल हैं, और उन्हें अपने रखरखाव के लिए निरंतर धन की आवश्यकता होती है।
एसोसिएशन के डॉ. नरेश बरमानी, डॉ. प्रेम भारद्वाज, डॉ. करण, डॉ डुबे, डॉ. पाहवा, डा. केडी गौतम व नीरज ने कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार पर बोझ कम करने के लिए केवल वास्तविक और गरीब लोगों को ही हिमकेयर सुविधा का लाभ उठाने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।