कांगड़ा की कशिश ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान

--Advertisement--

थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांगड़ा की कशिश करेगी डांस

कांगड़ा- राजीव जसवाल

हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत हलेड कलां पंचायत के वार्ड नंबर नो की रहने वाली कशिश 8 जनवरी 2022 को लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित इंटरनेशनल डांस आर्गनाइजेशन संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका से सम्भवतः प्राप्त डांस स्पोर्टस काउंसलिंग ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश और जिला कांगड़ा का नाम रोशन किया है इस मौके पर उसके ग्राम पंचायत के लोग भी उसकी इस उपलब्धि पर बहुत खुश है और इस छोटी सी उम्र की डांस कलाकार को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

उनके माता पिता ने उज्जवल हिमाचल को बताया की जून 2022 में होंने वाली प्रतियोगिता जो कि थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में होगी उसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बाल नृत्यांगना कशिश हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। आठवें नेशनल डांस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में अपनी दमदार प्रदर्शन के चलते समारोह के निर्णायक मंडल ने कशिश की प्रस्तुति पर उसके हुनर के लिए दूसरे स्थान पर रखा।

बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले परिवार में कशिश की माता प्रियंका व पिता कुलदीप कुमार का कहना है कि हिमाचल के कई जिलों के बच्चो ने इसमें भाग लिया। हिमाचल ब्वॉय एकेडमी के संचालक पंकज ने अपनी एकेडमी में उनकी बच्ची को डांस सिखाया है।

स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार उनकी बेटी को विदेश में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करे, जिससे उनकी बेटी के हौंसले बुलंद हो और वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व हिमाचल का नाम रोशन कर सके। कशिश के पिता पेशे से दिहाड़ीदार है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...