ज्वाली – अनिल छांगु
ज्वाली के मिनी हरिद्वार देहर खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के कारण खड्ड में पांच ट्रैक्टर फंस गए। प्रशासन के बार-बार कहने पर भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रेत-बजरी लेने के लिए खड्डों की तरफ रुख कर रहे हैं, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
ऐसा ही एक हादसा देहर खड्ड के मिनी हरिद्वार में पेश आया। जलस्तर एकाएक बढ़ते देख लोगों के पांव तले से जमीन फिसल गई, जिस कारण खड्ड में खनन कर रहे पांच ट्रैक्टर पानी में फंस गए। इनमें से चार ट्रैक्टर देहर खड्ड के बीच बने एक टापू में फंस गए। तो वहीं एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में खड्ड के बीचोंबीच फंस गया।
काफी कोशिश के बावजूद नहीं निकला ट्रैक्टर
आनन-फानन में स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन की मदद से उस ट्रैक्टर को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस प्रशासन को जाता देख और पानी का जलस्तर थोड़ा कम होता देख यह ट्रैक्टर दोबारा फिर रेत और बजरी भरने लग पड़े।
लोगों का कहना है कि प्रशासन भी आदेश सिर्फ कागजों में ही देता है। धरातल पर कुछ नहीं करता जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है ।
यह बोले एसडीएम
एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर का कहना है कि बार-बार मना करने पर भी ये लोग नहीं मान रहे हैं। लोगों से अनुरोध है कि अपनी जान को जोखिम में ना डालें।